Monday, December 10, 2007

फ्री वीडियो: धमाल - अरशद वारसी

फ्री वीडियो - धमाल: अरशद वारसी



अरशद वारसी मेरे चंद पसंदीदा कलाकारों में से एक हैं। पेश है उनकी एक नयी फिल्म धमाल। यदि आपको पसंद आये, तो अपने विचार व्यक्त करने में न शरमायें।


Wednesday, November 28, 2007

फ्री वीडियो: चीनी कम: व्रिद्ध अमिताभ, जवान तबु

फ्री वीडियो: चीनी कम: व्रिद्ध अमिताभ, जवान तबु

जब से भारत में मल्टीप्लैक्स बने हैं, हर तरह की फिल्म को मौका मिलने लगा है. फिल्में छोटे हौल को भरने के लायक हो तो डिस्ट्रिब्यूटर भी रिस्क लेने को तौयार रहते हैं. ईसी तरह की फिल्म है - चीनी कम. इन्ग्लैण्ड में घटी इस कहानी मे एक अधिक उम्र के अमिताभ को करीब ३४ साल की तबु से प्यार हो जाता है.

पौपकोर्न खाओ, मस्त हो जाओ और फिल्म देखो:


ऐश्वर्या राय: विश्व सुन्दरी

ऐश्वर्या राय: विश्व सुन्दरी

ऐश्वर्या राय जब १९९४ में विश्व सुन्दरी बनीं तो वह वर्ष भारत की सुन्दरता का प्रतीक ही बन गया।




हालांकी उनसे पूर्व भी कई मिस इंडिया फिल्म में हिरोइन बनी थी जैसे जूही चावला, जीनत अमां आदि, किन्तु इस वर्ष सुष्मिता और ऐश्वर्या की जोड़ी से यह प्रश्न ज़ाहिर था कि इनमे से कौन सफलता का ताज हासिल करेंगी। खास तौर पर क्यूंकि माधुरी शीर्ष पर अटल थी। ऐश्वर्या की शुरुआत धीरे हुई। पश्चिमी लुक्स की वजह से वह हॉलीवुड की नक़ल करी फिल्मो में आई जैसे कि बौबी दे ओल के साथ - और प्यार हो गया - में।




आख़िर उन्हें सुभाष घई के साथ काम करने का अवसर प्राप्त हुआ और दूसरी सफल हीरोईनो की तरह वे भी फिल्म ताल के सहारे आगे बढ़ी। नीचे दिया गाना इश्क बिना काफी प्रसिद्ध हुआ और अक्षय खन्ना के साथ उनकी जोड़ी काफी सराही गयी।



इसी फिल्म का गीत - ताल से ताल मिला - भी काफी प्रसिद्ध हुआ।





१९९९ की फिल्म - हम दिल दे चुके सनम - ने ऐश्वर्या को एक और हिट फिल्म दी। इस फिल्म में सलमान खान और अजय देवगन के साथ ऐश्वर्या पूरी टक्कर के साथ थी। इस फिल्म ने उन्हें निम्बुरा गीत के द्वारा प्रसिद्धी दिलवाई।




हम दिल दे चुके सनम का गीत - ढोली तारो ढोल - भी काफी प्रसिद्ध हुआ।



ऐश्वर्या की अधिकतर फिल्म एकल हीरोइन फिल्म होती थी। माधुरी के साथ आयी फिल्म - देवदास - ने उन्हें नए चरण पर पहुँचा दिया। माधुरी और ऐश्वर्या का गीत - डोला रे डोला - उन दोनो का पहला साथ साथ था और उसमे दोनो ने एक दूसरे को बराबर की टक्कर दी.



बौलीवुड में आइटम नंबर्स आजकल हर फिल्म का अंतरंग हिस्सा होते है। यह हीरोइनों के लिए धन बनाने का एक आसान तरीका है। करिश्मा कपूर इस बात से काफी नाराज़ थी कि उनकी फिल्म - शक्ति - में उनसे अधिक प्रचार ऐश्वर्या के आइटम नंबर - इश्क कमीना - का प्रचार और प्रसिद्धि हुई।



ऐश्वर्या का नाम सलमान के साथ काफी समय तक रहा किन्तु इस फिल्मी प्रेम कथा का अंत बुरा हुआ। इस के बाद उनका नाम विवेक ओबरॉय के साथ जुड़ गया और उनकी फिल्म - क्यों हो गया ना - में वे साथ साथ आये। फिल्म का गीत - आओ ना - थोडा प्रसिद्ध हुआ।




हालांकि यह फिल्म हिट नही हुई और विवेक के साथ रोमांस भी अधिक नही चला, किन्तु इस फिल्म में उनका अमिताभ बच्चन के साथ जुडाव हुआ और इस का फायदा उठा कर उन्हें बंटी और बबली में एक और आइटम नंबर का अवसर मिला - कजरारे - जिसमे उन्होने बाप बेटे दोनो को रिझाया।



शायद इसी गाने की वजह से वे बच्चन परिवार की सदस्य भी बन बैठी.

Tuesday, November 27, 2007

फ्री वीडियो: परीणिता: विद्या बालन, सैफ अली खान

परीणिता: विद्या बालन, सैफ अली खान

विद्या बालन की पहली ही फिल्म मे कमाल का अभिनय छा गया.

देखिये और आनंद उठाइये.

Saturday, November 24, 2007

फ्री वीडियो: लगे रहो मुन्ना भाई

लगे रहो मुन्ना भाई

हालांकी मुझे सन्जय दत्त अधिक पसंद नहीं है परन्तु मुन्ना भाई मुझे बहुत भाई थी. जब उसका दूसरा भाग आया तो मैं देख नही पाया. अतः उसे यहां पा कर मुझे बहुत खुशी हुई.

आप भी लुत्फ उठाईये.


फ्री वीडियो: भेजा फ्राय: थोडा हट के

भेजा फ्राय: थोडा हट के

कई दिनों के बाद बौलीवुड में एक अच्छी फिल्म देखने को मिली. हाल ही में कुछ मित्रों ने इस फिल्म की काफी तारीफ की थी, तो मैंने सोचा की देखा जाये. कुछ और लोग कह रहे थे कि मूलतः एक कमरे के अन्दर घटी इस कहानी को वे दुबारा नही झेल सकते. इसलिये मैंने इसे स्वयं देखने का निर्णय लिया.

आप भी देखिये और आनन्द उठाईये.


Friday, November 23, 2007

फ्री वीडियो: हँगामा: ज़बरदस्त कॉमेडी

हंगामा: ज़बरदस्त कॉमेडी

हंगामा एक काफी साफ सुथरी फिल्म है. हालांकि यह मूवी मैनें कई वर्षौं पहले देखी थी परंतु आज भी मै इसे देखने को तत्पर रहता हूँ.

हंगामा यूट्यूब पर कई टुकडों में मौजूद है. इस पेज पर मैने उन टुकडों को प्रस्तुत करने का प्रयास किया है.

1)



2)



3)



4)




5)







6)



7)



8)



9)



10)



11)



12)



13)



14)



15)



16)



17)



18)




हिन्दी फिल्मी सुंदरियाँ

हिन्दी फिल्मी सुंदरियाँ

यह आश्चर्यजनक तो नहीं है कि सौ करोड के देश वाले भारत मे विश्व्य की सर्वाधिक सुन्दरियां हैं. इस बात का एक छोटा नमूना हिन्दी फिल्म जगत में भी दिखता है. इन्में से कुछ मेरी प्रिय अभिनेत्रियां ...

मधुबाला

हिन्दी फिल्म अभिनेत्रियों की बात शुरु हो तो मधुबाला का नाम सबसे पैहले जबान पर आता है. काले सफेद पर्दे की मलिका मधुबाला उन दिनों फिल्मों में राज कर रहीं थीं जब बौलीवुड शब्द का आविश्कार भी नहीं हुआ था. समय से पैहले म्रित्यु हो जाने की वजह से उन्की कई रंगीन फिल्मैं नहीं हैं.


बिपाषा बासु: बंगाली सुंदरी

बिपाषा बासु: बंगाली सुंदरी

माधुरी दीक्षित के बाद बिपाशा ने बौलीवुड में सबसे अलग पैहचान बनाई है. बिपाशा को हाल ही मे एशिया की सबसे बडी सुन्दरी का खिताब मिला है.

बिपाशा की फिल्में अधिक्तर पश्चिमी फिल्मों पर आधारित होती हैं. एक चर्चित फिल्म है - जिस्म - जो हौलिवुड फिल्म बौडी हीट की रीमेक है. अधिक्तर ऐसी फिल्में गोआ की किसी काल्पनिक स्थिति पर आधरित होती हैं.




आईटम नम्बर्स की मशहूरी के कारण इन अप्सराओं के पास आसान धन कमाने का एक अच्छा रास्ता है. बिपाशा ने भी आजकल यह रस्ता अपनाया है. हाल ही में ओम्कारा फिल्म मे बीडी जलाये लै गाने ने धूम मचादी.






अजनबी एक और रीमेक है. इस बार फिल्म स्विट्जर्लैन्ड मे आधारित है. यह फिल्म कई कारणों से चर्चा मे रही.




हौलीवुड की फिल्म द गिफ्ट पर आधारित एक फिल्म - रख्त - मे बिपाशा ने टैरौ कार्ड पढने वाली का रोल निभाया. इस फिल्म के चर्चित आइटम नम्बर ओ व्हौट अ बेब उन पर नही फिल्माय गया था.




बिपाशा को हाल ही में कौर्पोरेट फिल्म मे अलग तरह का रोल करने पर काफी प्रशन्सा प्राप्त हुई. के के मैनन के साथ उनहोने अच्छा प्रदर्शन किया.

Google