Friday, November 23, 2007

बिपाषा बासु: बंगाली सुंदरी

बिपाषा बासु: बंगाली सुंदरी

माधुरी दीक्षित के बाद बिपाशा ने बौलीवुड में सबसे अलग पैहचान बनाई है. बिपाशा को हाल ही मे एशिया की सबसे बडी सुन्दरी का खिताब मिला है.

बिपाशा की फिल्में अधिक्तर पश्चिमी फिल्मों पर आधारित होती हैं. एक चर्चित फिल्म है - जिस्म - जो हौलिवुड फिल्म बौडी हीट की रीमेक है. अधिक्तर ऐसी फिल्में गोआ की किसी काल्पनिक स्थिति पर आधरित होती हैं.




आईटम नम्बर्स की मशहूरी के कारण इन अप्सराओं के पास आसान धन कमाने का एक अच्छा रास्ता है. बिपाशा ने भी आजकल यह रस्ता अपनाया है. हाल ही में ओम्कारा फिल्म मे बीडी जलाये लै गाने ने धूम मचादी.






अजनबी एक और रीमेक है. इस बार फिल्म स्विट्जर्लैन्ड मे आधारित है. यह फिल्म कई कारणों से चर्चा मे रही.




हौलीवुड की फिल्म द गिफ्ट पर आधारित एक फिल्म - रख्त - मे बिपाशा ने टैरौ कार्ड पढने वाली का रोल निभाया. इस फिल्म के चर्चित आइटम नम्बर ओ व्हौट अ बेब उन पर नही फिल्माय गया था.




बिपाशा को हाल ही में कौर्पोरेट फिल्म मे अलग तरह का रोल करने पर काफी प्रशन्सा प्राप्त हुई. के के मैनन के साथ उनहोने अच्छा प्रदर्शन किया.

No comments:

Google