Saturday, November 24, 2007

फ्री वीडियो: भेजा फ्राय: थोडा हट के

भेजा फ्राय: थोडा हट के

कई दिनों के बाद बौलीवुड में एक अच्छी फिल्म देखने को मिली. हाल ही में कुछ मित्रों ने इस फिल्म की काफी तारीफ की थी, तो मैंने सोचा की देखा जाये. कुछ और लोग कह रहे थे कि मूलतः एक कमरे के अन्दर घटी इस कहानी को वे दुबारा नही झेल सकते. इसलिये मैंने इसे स्वयं देखने का निर्णय लिया.

आप भी देखिये और आनन्द उठाईये.


No comments:

Google